VIDEO :जगदौर सीएचसी में खामियां देख भड़के सिसवा विधायक,बोले जनता से करवाऊंगा तुम्हारी दवा
मैं वह विधायक नहीं हूँ, याद रखना अगर कलम रखा तो निपटारा हो जाएगा, कोई बचा नहीं पाएगा- विधायक
हमारी जनता से एक रुपये अधिक लिए तो तुम्हारी जेब से दस हजार वसुलूंगा-विधायक
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : बीते दिन सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने क्षेत्र के जगदौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक ने अस्पताल परिसर में खामियां देखीं।वहीं मौके पर एक किसान ने पंजीकरण कक्ष में पर्ची काटने के दौरान दो रुपये अवैध रूप से लिये जाने की शिकायत विधायक से कर दी।इतने में विधायक का पारा चढ़ गया और फिर विधायक ने पर्ची काटने वाले से पूछा कि तुम 1 रुपए ज्यादा कैसे वसूल सकते हो? यह कैसी बेहूदा हरकत है!उन्होंने कर्मचारी को जमकर फटकार लगाते हुए उसका नाम नोट करवाया और उच्चाधिकारियों को कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया।
इसके बाद विधायक अधीक्षक के रूम में जाकर बैठ गए और वहाँ जननी सुरक्षा स्कीम के तहत महिलाओं को 1400 रुपये दी जाने वाली रजिस्टर को खोल लिया।फिर लाभार्थियों को फोन लगाने लगे।फोन पर लाभार्थी ने बताया कि हमे एक भी रुपया नहीं मिला है!यह बात जानकर विधायक आग बबूला हो गए और कहा कि सुधर जाओ नही तो इसी जनता से हम तुम्हारा दवा करा देंगे! जनता पीटेगी तुमको! इसी तरह गौ सदन की जांच कराकर डीएम को हमने सस्पेंड कराया था! मैं वह विधायक नहीं हूँ याद रखना!कलम रखा तो निपटारा हो जायेगा कोई बचा नहीं पाएगा समझे।
हमारी जनता से एक रुपये अधिक लिए तो तुम्हारी जेब से दस हजार वसूलूंगा! विधायक ने आगे कहा, एक मौका दे रहा हूँ जनता को तंग करना भूल जाओ! हम गरीबी से आये हैं हम भी लाचारी देखे हैं, हमे अनुभव है हमे न चराओ,पढ़ाओ!लूट के तुम केंद्र हो! पर्ची पर रेफर करने पर कारण लिखो कि इस कारण से मरीज को वापस किया जा रहा है। मेरे पास मशीन,दवा सुविधा नहीं है।तुम लोग हमारी सरकार की धज्जियां उड़ा रहे हो।प्राइवेट अस्पतालों को जन्म दे रहे हो। कैसे मरीज प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील